एक बेहद ही क्यूट वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक सीगल दुकान के अंदर से चिप्स का पैकेट लेकर भागती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सीगल काफी देर से दुकान के सामने खड़ी थी। भूख के मारे उसके पेट में चूहे दौड़ रहे थे। वह सोच में पड़ गई कि दुकान में घुसकर खाना चुराए या नहीं।
आखिरकार उसका मन 'चोरी' करने को तैयार हो गया। सीगल ने दुकान का दरवाज़ा खुला पाया और पल भर में अंदर घुस गई। कुछ ही सेकंड में वह चिप्स का पैकेट लेकर दुकान से बाहर निकल गई । सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ है।
View this post on InstagramA post shared by The Wildlife Report (@wildlife.report)
इंस्टाग्राम पेज पर 'Wildlife.Report' अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि एक सीगल सुपरस्टोर के सामने फुटपाथ पर खड़ी है। कुछ देर बाद वह दुकान के अंदर गई। कुछ ही सेकंड में सीगल अपने मुँह में चिप्स का पैकेट लेकर बाहर आ गई।
उस समय उसकी आँखों में वीरता के भाव दिखाई दिए। वह चिप्स का पैकेट लेकर कहीं और नहीं गई। सीगल ने दुकान के सामने पैकेट खोला और चिप्स खाने लगो। वीडियो देखकर नेटिज़न्स हँस पड़े। एक नेटिज़न्स ने लिखा, "दावत उसी दुकान के सामने है जहाँ से उसने चोरी की थी।"
You may also like
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब, पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…ˏ
Gigi Hadid और Ines de Ramon की शादी की प्रतीक्षा: क्या करेंगे Bradley Cooper और Brad Pitt?
बलूचिस्तान में महिला और पुरुष की हत्या के वीडियो पर पाकिस्तान में मचा है हंगामा
'कपूर और खान के बीच पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गया', अहान के लिए चंकी के इस पोस्ट पर लोगों ने अनन्या पर उठाई उंगली
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना ˏ